Tab Bhi Tu - Anupam Roy

Tab Bhi Tu

Anupam Roy

00:00

05:26

Song Introduction

इस गाने के बारे में फिलहाल कोई संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

There are no similar songs now.

Lyric

मेरी रूह करेगी फ़रियाद

मेरी सांसें कहीं खो जायेंगी

तब भी तू मेरे संग रहना

तब भी तू मेरे संग रहना

तब भी तू मेरे संग रहना

जब राख बनेगा ये सूरज

और धुप धुंआ हो जायेगी

तब भी तू मेरे संग रहना

तब भी तू मेरे संग रहना

तब भी तू मेरे संग रहना

सजदे की तरह फिर आँखें झुकी

फिर पलकें नमाज़ी हुई

तेरे ज़िक्र में थी कुछ ऐसी नमी

सुखी सांसें भी ताज़ी हुई

जब उम्र की आवारा बारिश

सब रंग मेरे धो जायेगी

तब भी तू मेरे संग रेहना

तब भी तू मेरे संग रेहना

तब भी तू मेरे संग रेहना

ताबीज़ मेरी मुठी में

ताबीज़ में है तस्वीर तेरी

उलझी सी लकीरें हाथ में है

तू सुलझाये तकदीर मेरी

ताबीज़ मेरी मुठी में

ताबीज़ में है तस्वीर तेरी

उलझी सी लकीरें हाथ में है

तू सुलझाये तकदीर मेरी

जब वक़्त करेगा छल मुझसे

तक़दीर खफ़ा हो जाएगी

तब भी तू मेरे संग रेहना

तब भी तू मेरे संग रेहना

तब भी तू मेरे संग रेहना

मेरी रूह करेगी फ़रियाद

मेरी सांसें कहीं खो जायेंगी

तब भी तू मेरे संग रेहना

तब भी तू मेरे संग रेहना

तब भी तू मेरे संग रेहना

- It's already the end -