Tera Hi Rahun - Gajendra Verma

Tera Hi Rahun

Gajendra Verma

00:00

05:01

Song Introduction

इस गीत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

There are no similar songs now.

Lyric

मैं तेरा ही रहूँ, तू मेरी ही रहे

ना हों ये फ़ासले, ओ, मेरी जानाँ

कहीं भी तू रहे, कहीं भी मैं रहूँ

ना टूटें ये हौसले, साथ निभाना

मिल गया, मिल गया मेरा जहाँ

हो गया, हो गया तू जो मेरा

मोहब्बत के सफ़र का राही उम्र-भर

मैं बन जाऊँगा, अगर तू हो रास्ता

स्याही से वक़्त की दिलों के वर्क़ पर

यूँ लिखते जाएँगे अपनी दास्ताँ

मिल गया, मिल गया मेरा जहाँ (मेरा जहाँ)

हो गया, हो गया तू जो मेरा (तू जो मेरा)

हाँ, मिल गया, मिल गया मेरा जहाँ

हो, हो गया, हो गया तू जो मेरा

तू सूरज की धूप है, मैं सर्दी की हूँ सुबह

मेरे हर इक मर्ज़ की तू है दवा

मैं जब भी देख लूँ तुझे क़रीब से

लगे कि मिल गया है मेरा ख़ुदा (हो)

तू पूरा चाँद है, मैं सागर की लहर

कोई तू तूफ़ाँ उठे, छू लूँ तुझे अगर (छू लूँ तुझे अगर)

आ, लग जा तू गले, रहे ना कोई कसर

मैं भी कुछ सँवर जाऊँगा, होगा तेरा असर

मिल गया, मिल गया मेरा जहाँ (मेरा जहाँ)

हो गया, हो गया तू जो मेरा

हो, मिल गया, मिल गया मेरा जहाँ (मेरा जहाँ)

हो गया, हो गया तू जो मेरा

- It's already the end -