Veham - Armaan Malik

Veham

Armaan Malik

00:00

05:14

Song Introduction

इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

There are no similar songs now.

Lyric

और किसी को दिल में बसाना

हम से कभी ये होगा नहीं

तुझ बिन धड़कन का चल पाना

ऐसा कभी भी सोचा नहीं

सामने तुम हो और मैं तुम को

छू भी ना पाऊँ, पास ना आऊँ

मार दे मुझ को, जान भी ले-ले

मेरे यक़ीन को जीने दे

तू मेरा है ये वहम रहने दे, रहने दे

तू मेरा है ये वहम रहने दे, रहने दे

इश्क़ जो तुम को फिर से हो तो

कहना ना तुम कुछ भी मुझको

ओ-ओ, इश्क़ जो तुम को फिर से हो तो

कहना ना तुम कुछ भी मुझको

सच सुन के मैं मर जाऊँगा

झूठ से मन को बहलाने दो

साथ बिताएँ उन लमहों की, ओ-ओ

साथ बिताएँ उन लमहों की

खुशबू साथ में रहने दे

तू मेरा है ये वहम रहने दे, रहने दे

परछाई से जुड़ के तुम्हारी

जिस्म ये मेरा साथ चलेगा

परछाई से जुड़ के तुम्हारी

जिस्म ये मेरा साथ चलेगा

लाख सताएगी तनहाई

याद से तेरी मन बहलेगा

मरहम सारे साथ तू ले जा, ओ-ओ

मरहम सारे साथ तू ले जा

दर्द को पास में रहने दे

तू मेरा है ये वहम रहने दे, रहने दे

- It's already the end -