00:00
05:14
इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
There are no similar songs now.
और किसी को दिल में बसाना
हम से कभी ये होगा नहीं
तुझ बिन धड़कन का चल पाना
ऐसा कभी भी सोचा नहीं
सामने तुम हो और मैं तुम को
छू भी ना पाऊँ, पास ना आऊँ
मार दे मुझ को, जान भी ले-ले
मेरे यक़ीन को जीने दे
तू मेरा है ये वहम रहने दे, रहने दे
तू मेरा है ये वहम रहने दे, रहने दे
♪
इश्क़ जो तुम को फिर से हो तो
कहना ना तुम कुछ भी मुझको
♪
ओ-ओ, इश्क़ जो तुम को फिर से हो तो
कहना ना तुम कुछ भी मुझको
सच सुन के मैं मर जाऊँगा
झूठ से मन को बहलाने दो
साथ बिताएँ उन लमहों की, ओ-ओ
साथ बिताएँ उन लमहों की
खुशबू साथ में रहने दे
तू मेरा है ये वहम रहने दे, रहने दे
♪
परछाई से जुड़ के तुम्हारी
जिस्म ये मेरा साथ चलेगा
♪
परछाई से जुड़ के तुम्हारी
जिस्म ये मेरा साथ चलेगा
लाख सताएगी तनहाई
याद से तेरी मन बहलेगा
मरहम सारे साथ तू ले जा, ओ-ओ
मरहम सारे साथ तू ले जा
दर्द को पास में रहने दे
तू मेरा है ये वहम रहने दे, रहने दे