00:00
04:10
इस गाने के बारे में अभी तक कोई संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है।
There are no similar songs now.
बूँदें क्या कहती हैं सुनो
जी-भर के प्यार हमसे करो
बूँदें क्या कहती हैं सुनो
जी-भर के प्यार हमसे करो
अधूरा आज ना अपना कोई भी ख़्वाब रह जाए
बिना पूरी तरह भीगे अब चैन ना आए
तमन्ना है कि ज़ोरों की बरसात हो जाए
बिना पूरी तरह भीगे अब चैन ना आए
तमन्ना है कि ज़ोरों की बरसात हो जाए
♪
बादलों की तरह तुम पे छा जाऊँ मैं
आज पूरी तरह तेरा हो जाऊँ मैं
बिजलियाँ गिर रही हैं यहाँ से वहाँ
छोड़ के मैं तुम्हें जाऊँ भी तो कहाँ?
लगी है आग कुछ ऐसी, बुझाए बुझ नहीं पाए
मुझे जिस बात का डर था, वो आज हो जाए
तमन्ना है कि ज़ोरों की बरसात हो जाए
बिना पूरी तरह भीगे अब चैन ना आए
तमन्ना है कि ज़ोरों की बरसात हो जाए
♪
तमन्नाओं की बारिश में दिलों को भीग जाने दो
नया सा मोड़ एक दे दो मोहब्बत के फ़साने को
चले आँधी, चले तूफ़ाँ, चले ये सिलसिला यूँ ही
सिमट जाओ, लिपट जाओ, तुम्हें ना आज रोकूँगी
नज़ारा इस तरह का हो, पानी भी जल जाए
तमन्ना है कि ज़ोरों की बरसात हो जाए
बिना पूरी तरह भीगे अब चैन ना आए
तमन्ना है कि ज़ोरों की बरसात हो जाए