00:00
04:54
There are no similar songs now.
(Where our love will never end)
(This is my promise, my soul's friend)
(Our love will live forever)
तेरा यकीन क्यूँ मैंने किया नहीं?
तुझसे रहा क्यूँ जुदा?
मुझपे ये ज़िन्दगी,करती रही सितम
तूने ही दी है पनाह
तेरा-मेरा रिश्ता पुराना
तेरा-मेरा रिश्ता पुराना
तेरा-मेरा रिश्ता पुराना
(I dreamed of a the world)
(Where our love will never end)
(This is my promise, my soul's friend)
(Our love will live forever)
है क्या तड़प? है ये कैसी सज़ा?
तू क्यूँ मुझे आज याद आ गया?
बेचैन दिन मेरे, बेचैन रात है
क्या मैं करूँ कुछ बता?
है मेरे पाँव ही ख़ुद मेरी बेड़ियाँ
मुझसे मुझे तू छुड़ा
तेरा-मेरा रिश्ता पुराना
तेरा-मेरा रिश्ता पुराना
तेरा-मेरा रिश्ता पुराना
जो मुझमें है शख्स वो कह रहा
"आ, अब मैं दूँ कर्ज़ तेरा चुका"
आँखें हैं नम मेरी, साँसें चुभन मेरी
ज़ख़्म हुआ फ़िर हरा
दिल के वीराने में, मेरे फ़साने में
तू ही तो हर दम रहा
तेरा-मेरा रिश्ता पुराना
तेरा-मेरा रिश्ता पुराना
तेरा-मेरा रिश्ता पुराना
तेरा-मेरा रिश्ता पुराना
तेरा-मेरा रिश्ता पुराना