00:00
03:26
There are no similar songs now.
क्यूँ तेरे इश्क़ का केसरी रंग है
देख कर यूँ तुझे दिल मेरा दंग है
हुस्न देखा है पर तेरे जैसा नहीं
तेरे आगे तो हर रंग बेरंग है
सारी दुनिया की अब कोई कीमत नहीं
सारी दुनिया की अब कोई कीमत नहीं
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा
सारी दुनिया की अब कोई कीमत नहीं
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा
देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा
♪
लफ्ज़ गूंगे है सब तेरी तारीफ़ में
रंग कैसे भरूँ तेरी तस्वीर में?
हाथ उठा कर यही माँगता हूँ दुआ
तुझको लिख दे खुदा मेरी तक़दीर में
मेरी हसरत ये है और कुछ भी नहीं
मेरी हसरत ये है और कुछ भी नहीं
वरना मुश्क़िल तो है साथ पाना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा
सारी दुनिया की अब कोई कीमत नहीं
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा
देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा