Muskurana Tera - Saaj Bhatt

Muskurana Tera

Saaj Bhatt

00:00

03:26

Similar recommendations

There are no similar songs now.

Lyric

क्यूँ तेरे इश्क़ का केसरी रंग है

देख कर यूँ तुझे दिल मेरा दंग है

हुस्न देखा है पर तेरे जैसा नहीं

तेरे आगे तो हर रंग बेरंग है

सारी दुनिया की अब कोई कीमत नहीं

सारी दुनिया की अब कोई कीमत नहीं

सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा

मरने वाला तुझे देख कर जी उठे

देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा

सारी दुनिया की अब कोई कीमत नहीं

सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा

मरने वाला तुझे देख कर जी उठे

देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा

देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा

लफ्ज़ गूंगे है सब तेरी तारीफ़ में

रंग कैसे भरूँ तेरी तस्वीर में?

हाथ उठा कर यही माँगता हूँ दुआ

तुझको लिख दे खुदा मेरी तक़दीर में

मेरी हसरत ये है और कुछ भी नहीं

मेरी हसरत ये है और कुछ भी नहीं

वरना मुश्क़िल तो है साथ पाना तेरा

मरने वाला तुझे देख कर जी उठे

देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा

सारी दुनिया की अब कोई कीमत नहीं

सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा

मरने वाला तुझे देख कर जी उठे

देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा

देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा

- It's already the end -