Pyaar Ban Gaye - Sachet Tandon

Pyaar Ban Gaye

Sachet Tandon

00:00

03:38

Similar recommendations

There are no similar songs now.

Lyric

मेरी ज़िंदगी का पहला हसीं तुम

ख़्वाब बन गए हो, प्यार बन गए हो

जिसे याद रखना मैं चाहूँ

वो याद बन गए हो, प्यार बन गए हो

जिसे करता रहना मैं चाहूँ

वो बात बन गए हो, प्यार बन गए हो

मेरी ज़िंदगी का पहला हसीं तुम

ख़्वाब बन गए हो, प्यार बन गए हो

जब से हुई है हमें तुमसे मोहब्बत

जाना हमने, क्या होती इबादत

जिसकी तमन्ना है, तुम हो वो मन्नत

जब से मिले तुम, जागी है क़िस्मत, हाँ

ओ, जब से हुई है हमें तुमसे मोहब्बत

जाना हमने, क्या होती इबादत

जिसकी तमन्ना है, तुम हो वो मन्नत

जब से मिले तुम, जागी है क़िस्मत

जुदा जिससे एक-पल होना ना चाहो

साथ बन गए हो, प्यार बन गए हो

मेरी ज़िंदगी का पहला हसीं तुम

ख़्वाब बन गए हो, प्यार बन गए हो

तुम्हें देखने से मिले दिल को राहत

दे सुकून मुझे तेरी क़ुर्बत

तू मेरी ख़्वाहिश, तू मेरी हसरत

काफ़ी मुझे है बस तेरी चाहत

कहीं सर्द मौसम में ऐसे मिले तुम

आँच बन गए हो, प्यार बन गए हो

मेरी ज़िंदगी का पहला हसीं तुम

ख़्वाब बन गए हो, प्यार बन गए हो

जिसे याद रखना मैं चाहूँ

वो याद बन गए हो, प्यार बन गए हो

मेरी ज़िंदगी का पहला हसीं तुम

ख़्वाब बन गए हो, प्यार बन गए हो

प्यार बन गए हो

प्यार बन गए हो

प्यार बन गए हो

Hmm-hmm-hm, hmm-mmm

- It's already the end -